मनोरंजन

आँखें – रोहित आनंद

चांदनी रात में चमकी आँखें,

दिल को बेचैन कर गई।

शाम की तन्हाई में खो गया,

वो हुस्न की रंगीन कर गई।

 

मुस्कान की चमक से रोशन हुआ,

दिल का अंधेरा दूर कर गई।

वो सुर्ख लबों की मुस्कान से,

मेरी जिंदगी को रंगीन कर गई।

 

वो शोखियों से भरी निगाहें,

मुझे अपने प्यार में डूबा गई।

वो मेरी जिंदगी को संगीन कर गई,

और मुझे अपने प्यार में बाँध गई।

रोहित आनंद ,बांका, डी. मेहरपुर, बिहार

Related posts

प्रातः वंदन – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

मेरी कलम से – मीनू कौशिक “तेजस्विनी”

newsadmin

आशाएं – विनोद निराश

newsadmin

Leave a Comment