मनोरंजन

आँखें – रोहित आनंद

चांदनी रात में चमकी आँखें,

दिल को बेचैन कर गई।

शाम की तन्हाई में खो गया,

वो हुस्न की रंगीन कर गई।

 

मुस्कान की चमक से रोशन हुआ,

दिल का अंधेरा दूर कर गई।

वो सुर्ख लबों की मुस्कान से,

मेरी जिंदगी को रंगीन कर गई।

 

वो शोखियों से भरी निगाहें,

मुझे अपने प्यार में डूबा गई।

वो मेरी जिंदगी को संगीन कर गई,

और मुझे अपने प्यार में बाँध गई।

रोहित आनंद ,बांका, डी. मेहरपुर, बिहार

Related posts

सोंच तनीं नादान – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

बचपन – जया भराडे

newsadmin

राष्ट्रीय हिन्दू संघ ने बांग्लादेशी हिंदुओ पर अत्याचार को लेकर किया प्रदर्शन

newsadmin

Leave a Comment