मनोरंजन

संसद में मचता गदर – डॉo सत्यवान सौरभ

संसद में मचता गदर, है चिंतन की बात।

हँसी उड़े संविधान की, जनता पर आघात॥

 

भाषा पर संयम नहीं, मर्यादा से दूर।

संविधान को कर रहे, सांसद चकनाचूर॥

 

दागी संसद में घुसे, करते रोज़ मखौल।

देश लुटे लुटता रहे,  ख़ूब पीटते ढोल॥

 

जन जीवन बेहाल है, संसद में बस शोर।

हित सौरभ बस सोचते, सांसद अपनी ओर॥

 

संसद में श्रीमान जब, कलुषित हो परिवेश।

कैसे सौरभ सोचिए, बच पायेगा देश॥

 

लोकतंत्र अब रो रहा, देख बुरे हालात।

संसद में चलने लगे, थप्पड़, घूसे, लात॥

 

जनता की आवाज़ का, जिन्हें नहीं संज्ञान।

प्रजातंत्र का मंत्र है, उन्हें नहीं मतदान॥

 

हमें आज है सोचना, दूर करे ये कीच।

अपराधी नेता नहीं, पहुँचे संसद बीच॥

 

संसद में होते दिखे, गठबंधन बेमेल।

कुर्सी के संयोग में, राजनीति के खेल॥

 

सीमा पर बेटे मिटे, संसद में बकवास।

हाल देखकर देश का, रूदन करुँ या हास॥

 

देश बांटने में लगी, नेताओं की फ़ौज।

खाकर पैसा देश का, करते सारे मौज॥

 

पद-पैसे की आड़ में, बिकने लगा विधान।

राजनीति में घुस गए, अपराधी-शैतान॥

 

तोड़ फोड़ दंगे करे, पहुँचे संसद बीच।

अपराधी नेता बने, ज्यों मंदिर में कीच॥

 

यूं बचकानी हरकतें, होगी संसद रोज।

जन जन के कल्याण की, कौन करेगा खोज॥

 

लूट खसोट गली-गली, फैला भ्रष्टाचार।

जनतंत्र बीमार है, संसद है लाचार॥

 

जनकल्याण की बात हो, संसद में श्रीमान।

सच में तब साकार हो, वीरों का बलिदान॥

– डॉo सत्यवान सौरभ, 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी)

भिवानी,  हरियाणा – 127045, मोबाइल :9466526148,01255281381

Related posts

आज तक बाकी तुम्हारा – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

विनीत मोहन औदिच्य की पुस्तक “सिक्त स्वरों के सोनेट” में जीवन के अनेक पक्ष : विजय कुमार तिवारी

newsadmin

Leave a Comment