क्राइम

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदौली का असमाजिक तत्वों ने खिड़की को तोड़ा

neerajtimes.com (मोरवा/समस्तीपुर) – मोरवा अंचल के निकसपुर पंचायत अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चंदौली के भवन का चार खिड़की को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़  दिया गया। असमाजिक तत्वों ने खिड़की में लगा लोहे का छड़ को निकालकर ले गए। सोमवार को कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा केन्द्र को जब खोला गया एवं कमरे का मुआयना किया तो चार खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ पाया। खिड़की में लगा लोहे का छड़ गायब पाया। कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र से बहुमूल्य वस्तुएं कभी भी गायब हो जाने की शंका है। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल में कार्यरत रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष को दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरि शंकर प्रसाद ने इस संबंध में बताया कि संबंधित थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। कर्मियों के अनुसार शनिवार को सबकुछ ठीक था। रविवार को बंदी था। सोमवार को केंद्र खुला। मुआयना करने के दौरान खिड़की टूटा पाया गया। (प्रकाश कुमार राय- जिला ब्यूरो प्रमुख की ख़बर)

Related posts

भूमि का स्वरूप बदलने के बदले मांगी 10 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

newsadmin

पत्नी की इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाने पर पति को सजा

newsadmin

ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार, चरस व नगदी बरामद

newsadmin

Leave a Comment