मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

हाय दिल मेरा डरा जब देखूँ तेवर तेरा,

यार होगा  संग कैसे अब गुजर तेरा।

 

प्यार सच्चा वो करे, सबकी दुआ माँगे,

क्या हसीं लगता वो दस्ते अब हुनर तेरा।

 

प्यार मे डूबा अब लगे दीवाना सा मुझको,

हाय कैसे मैं छिपाऊँ ये अधर तेरा।

 

आपने जो गजल भेजी थी मुझे वो कल,

सच था लगता आज इक जेरो-ज़बर तेरा।

 

आज लेटा हुँ मैं घर नाकाम सा होकर,

याद मुझको ऋतु बहुत आता शहर तेरा।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

“कविता कथा कारवाँ ने आयोजित किया वार्षिक साहित्यिक मेला

newsadmin

इश्क़ प्रिये – सविता सिंह

newsadmin

एकता गुप्ता को मिलेगा केतकी साहित्य रत्न सम्मान

newsadmin

Leave a Comment