उत्तर प्रदेश मनोरंजन

डॉ पूर्णिमा पांडेय को मिला उत्तर प्रदेश राइटर अवॉर्ड – 2024

neerajtimes.com – विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा 24 नवंबर 2024 को लखनऊ के आर्यावर्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभागार में “उत्तर प्रदेश रॉयटर्स अवॉर्ड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया वरिष्ठ कवियत्री एवं साहित्यकारा डॉ पूर्णिमा पांडेय पूर्णा को उनकी अनवरत साहित्य सेवा हेतु आर्यावर्त ग्रुप ऑफ़ लखनऊ के सभागार में विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया और उन्हें “उत्तर प्रदेश आइडियल वूमेन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ पूर्णिमा पाण्डेय “पूर्णा”जी को विभिन्न साहित्य सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उक्त सम्मान मिलते ही साहित्यप्रेमियों और उनके परिवार जनों ने डॉ पूर्णा को बधाइयां एवम शुभकामनाये देते हुए खुशी व्यक्त की है।

Related posts

ग़ज़ल – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

अगर तुम मुझको – गुरुदीन वर्मा

newsadmin

पर्दा उठता झूठ का – डॉo सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment