Uncategorized

क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच की बैठक 17 नवंबर को

neerajtimes.com समस्तीपुर/बिहार – समस्तीपुर जिले के धर्मपुर हाई स्कूल के निकट क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच के मुख्य कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन दिनांक – 17/11/2024 (रविवार) को समय- 11:00 बजे दिन में आयोजित की गई है। उक्त  बैठक में जिला, प्रखंड व पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य, सक्रिय कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विशेष परिचर्चा होगी व प्रकाश डाला जाएगा। क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच, समस्तीपुर के संस्थापक  जिला अध्यक्ष जय कृष्ण राय की अध्यक्षता व निर्देशन में उक्त बैठक होगी। (संवाददाता- प्रकाश कुमार राय- जिला ब्यूरो प्रमुख की ख़बर)

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

THE PATH OF PEACE: LORD BUDDHA – Prakash Roy

newsadmin

Leave a Comment