मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

जी रहे आज सब अजीयत मे,

वक्त कैसे कटे सियासत में।

 

काश हमको नशा नही होता,

नींद आने लगी है फुरसत मे।

 

रात आती बड़ा सता कर अब,

फूल खिलते बड़े नजाकत में।

 

तेरी आँखो से देर तक पी ली,

अब खुमारी मिली है जन्नत मे।

 

दुशमनों से डरा नही करते,

सामना हम करे जहानत मे।

 

यार जी ले जरा तू फुरसत मे,

छोड़ जीना अजी मसाफत मे।

रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

मोबाइल का स्टाइल – हरी राम यादव

newsadmin

जहां घायल और बीमार गौ धन की होती है सेवा – रामजी लाल सोनी

newsadmin

आखिर इतना क्यों मचा बवाल – हरी राम

newsadmin

Leave a Comment