मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

यार सोये हुऐ इस दिल के जज्बात लिखूँ,

प्यार तुमसे है किया,आज मै दिन रात लिखूँ।

 

खूबसूरत सा बना ख्याब,मेरे दिलबर का,

यार दिल को वो सजे,ख्याब को आफात लिखूँ।

 

रूठ जाते हैं, मेरे दिल को चुराने जो आये,

सोचता हूँ कि लिखूँ उनको तो क्या बात लिखूँ।

 

साथ मेरा भी नही देते बड़ा मुश्किल है,

गम मे आँखे जो बहेगी,वो मैं बरसात लिखूँ।

 

खेल बाकी है,तेरी मेरी बची उल्फत का,

सोचती हूँ जो कही रात को अगलात लिखूँ।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

ग़ज़ल – झरना माथुर

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

विश्व हिन्दी सचिवालय एवं आई पी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 3-4 अगस्त

newsadmin

Leave a Comment