मनोरंजन

शैक्षिक सम्मेलन का हुआ उद्घाटन – गुरुदीन वर्मा

neerajtimes.com पिण्डवाड़ा (राजस्थान):- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्‌घाटन 25 अक्टूबर को बनारसी धर्मशाला में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, अध्यक्षता वैभव गहलोत अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ व प्रमुख अतिथि धर्मेन्द्र राठौड के सानिध्य मे आयोजित हुआ। जिसमें जिले भर के शिक्षको का आगमन होगा।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार जिला अधिवेशन के संयोजक कान्तिलाल मीना ने बताया कि शिक्षको की विभिन्न सेवारत वेतन विसंगति‌या एवं समस्याओं पर चर्चा के साथ ही शिक्षा विभाग की स्थिति पर चर्चा की जायेगी । पिण्डवाड़ा में राजनेताओं एवं शिक्षक नेताओ का जमावड़ा होगा। अधिवेशन की समस्त समितियों ने व्यापक स्तर पर व्यवस्था कर ली गई है।

इस अवसर पर सहसंयोजक सुरेश वसेटा, सचिव रमेश दहिया, उपशाखा अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान, मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा, अमित लोहार, रघुनाथ मीणा, भैरूलाल वर्मा, मोतीराम देवासी, अशोक मालवीय, प्रकाश गर्ग, गोपालराम रावल, सुरेश गरासिया, ममता दाधीच, इन्द्रा भी उपस्थित थे।

Related posts

गज़ल – झरना माथुर

newsadmin

कविता- (अंकिता हत्या पर) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

नवगीत – प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment