उत्तराखण्ड

जनपद देहरादून में जल्द दिखेंगे ईवी चार्जिंग स्टेंशन, डीएम ने कसी कमर

देहरादून दिनांक 27 सितंबर 2024,  जिलाधिकारी सविन बंसल के अभिनव प्रसास से जनपद देहरादून में पर्यावरण संरक्षण तथा चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढावा देने के उद्देश्य से मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पहले ही दिन से इसकी तैयारी में जुटे जिलाधिकारी ने अपनी टीमें लगाकर शहर में 10 से अधिक स्थान चिन्हित कर स्टेशनों की स्थापना पर भी तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण शहर के प्रमुख स्थलों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन पटेल पार्क घंटाघर, गांधी पार्क के निकट, पैसिफिक ल्सि राजपुर रोड,, आईटी पार्क, महाराणा प्रताप चौक के निकट, आईएसबीटी, बल्लुपुर चौक, रिस्पना पुल के समीप, मॉल आफ देहरादून पर स्थान चिन्हित किये गए हैं।
जनपद में इलैक्ट्रीक वाहन को बढावा देने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही हैं, जिसके लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर आधारित है यह सुविधा जिसमें सम्बन्धित कम्पनी को स्थल दिए जाएंगे, वह अपने संसाधन से विकसित करेंगे तथा सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।

Related posts

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन बहुत भारी वर्षा होने की जताई आशंका

newsadmin

एनडीएमए एवं एसडीएमए की निगरानी में हुआ आपदा प्रबन्धन हेतु मॉक एक्साइज

newsadmin

अतिपलायन प्रभावित गांवों में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना को सफल बनाने में कार्य किया जा रहा है

newsadmin

Leave a Comment