मनोरंजन

सार – प्रीति यादव

क्या कुछ मैंने खोया, क्या कुछ पाया,

क्या था मेरा अपना, जो हाथ न आया।

 

शायद नहीं सहेजा कुछ अपना समझ,

जाने दिया उसे जो जा रहा था अबूझ।

 

खाली हाथ ले खड़ी रही मैं दोराहे पर,

छीन गया जो छीना जा सका चौराहे पर।

 

हक ना जताया, ना किसी को ये बताया,

छीनने वाला अपना ही था ना कि पराया।

 

शब्द भी महत्वहीन हैं करने को आलाप,

शांत रहना ही उचित, व्यर्थ है कोई विलाप।

– प्रीति यादव, इंदौर , मध्य प्रदेश

Related posts

धर्म चिंतन दिव्यानंदम – टी. एस. शान्ति

newsadmin

करें योग रहें निरोग – हरी राम यादव

newsadmin

सनातन धर्म और वैदिक ज्योतिष के विद्वान अरिपिराला योगानंद शास्त्री – संजय शर्मा

newsadmin

Leave a Comment