neerajtimes.com – क्या आपने पहले सुना था कोई व्यक्ति सुई से , मेहंदी कोन से, कार्बन पेपर से, Iron nail से,correction पेन से , Wooden pen se magic sheet par etc. से किताब लिख सकता हैं तो आप गर्व से कह सकते हैं एक भारतीय ने ये काम कर दिया हैं ( १७ पुस्तकें हाथ से लिखना)
पीयूष गोयल दर्पण छवि के लेखक,पीयूष गोयल 17 पुस्तकें दर्पण छवि में लिख चुके हैं,सबसे पहली पुस्तक( ग्रन्थ) “श्री भगवद्गीता”के सभी 18 अध्याय 700 श्लोक हिंदी व् इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिखा हैं इसके अलावा पीयूष ने हरिवंश राय बच्चन जी द्वारा लिखित पुस्तक “मधुशाला”को सुई से लिखा हैं ,और ये दुनिया की पहली पुस्तक हैं जो सुई से व् दर्पण छवि में लिखी गई हैं इसके बाद रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुस्तक “गीतांजलि” जिसके लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर जी को सन 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला था) को मेहंदी कोन से लिखा हैं.
पीयूष ने विष्णु शर्म की पुस्तक “पंचतंत्र” को कार्बन पेपर से लिखा .अटल जी की पुस्तक “मेरी इक्यावन कवितायेँ” को मैजिक शीट पर लकड़ी के पैन से लिखा और अपनी लिखित पुस्तक “पीयूष वाणी” को फैब्रिक कोन लाइनर से लिखा हैं सं 2003 से 2022 तक 17 पुस्तके लिख चुके हैं.
previous post
next post