उत्तराखण्ड

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने पत्रकार पर क्रॉस एफआइआर को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

neerajtimes.com – राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली में प्रदर्शन किया गया।

पार्टी कार्यकर्ता पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले शराब तस्कर सुनील गंजे की संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग पर अड़े रहे।

कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा आरोपी सुनील  की गिरफ्तारी तो कर दी गई। साथ ही पत्रकार योगेश डिमरी, वीरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल सहित एक अज्ञात के विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने एसपी देहात लोकजीत सिंह से मुलाकात कर योगेश डिमरी सहित पांचों युवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। शिव प्रसाद सेमवाल ने आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य से  वार्ता करके ऋषिकेश में तैनात आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ का तबादला करने की मांग की। आबकारी आयुक्त ने उन्हें जल्दी ही ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सेमवाल ने बताया कि बीते रविवार सुबह जब योगेश डिमरी के साथ मारपीट की घटना घटित हुई उस समय सुरेंद्र नेगी और अरविंद हटवाल वहां मौजूद नहीं थे। लेकिन फिर भी पुलिस के द्वारा इन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईस्टवाल  ने कहा कि हमले के मुख्य आरोपी शराब तस्कर सुनील एक गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसने अवैध शराब का धंधा कर करोड़ों की अवैध कमाई की है। इंदिरा नगर स्थित इसके आवास का नक्शा भी नगर विकास प्राधिकरण से पास भी नहीं है। लिहाजा इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि योगेश डिमरी सहित सभी पांचों युवकों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए अन्यथा पुनः आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, विनोद कोठियाल, मनोरमा चमोली, सुरेंद्र चौहान, शिव सिंह भैराटी, बिशन सिंह कंडारी , राजेंद्र सिंह गुसाई, उपेंद्र सकलानी , बलबीर सिंह नेगी आदि पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

मुख्य सचिव ने 16वें वित्त आयोग से उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में किए कई महत्वपूर्ण अनुरोध

newsadmin

28 व 29 मार्च को बैंक अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

admin

राज्य में प्रत्येक वर्ष प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस मनाने की परम्परा आरम्भ की जाएगी

newsadmin

Leave a Comment