मनोरंजन

विवेक रंजन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अलंकरण

neerajtimes.com – विश्व वाणी संस्थान ने भोपाल के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को उनके नाटक जलनाद पर राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की  है। समारोह पूर्वक देश भर से आए अन्य साहित्यकारों के सम्मान आयोजन में 20 अगस्त 2024 को जबलपुर में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विवेक रंजन श्रीवास्तव को उनके एक अन्य नाटक हिंदोस्ता हमारा पर मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित अलंकरण मिल चुका है। जलनाद में पौराणिक कथाओं में पानी के महत्व को रेखांकित करते हुए 12 एकांकी ,रूपक, नृत्य नाटिकाएं रची गई हैं।

विवेक रंजन श्रीवास्तव बहुविध लेखक तथा वरिष्ठ व्यंग्यकार और समीक्षक हैं। वे सुप्रसिद्ध फीचर एजेंसी विनायक फीचर्स   के भी नियमित लेखक हैं।

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment