मनोरंजन

मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा “कहानी अनकही” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

neerajtimes.com लखनऊ (दीप्ति शुक्ला) –  मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा “कहानी अनकही” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संरक्षिका/सलाहकार डॉ ज्योत्सना सिंह के द्वारा किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से श्रेष्ठ कहानीकारों ने अपनी उपस्थिति एवं प्रस्तुति से कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया। जिसमें, रेनू मिश्रा, शशि तिवारी, रश्मि लहर प्रीति मनोरमा, आरती दीक्षित, रश्मि सिंह, गीता पांडे, अन्नपूर्णा मालवीय, श्रद्धा, अनिल शर्मा, एस के त्रिवेदी ,वंदना तिवारी, मनोरमा श्रीवास्तव की बेहतरीन कहानियों ने मंच पर चार चांद लगा दिया। अंत में संस्था के प्रमुख संरक्षक जी एल गांधी ने मिशन सशक्तिकरण की वार्षिक कार्य योजना के विषय में सभी को अवगत कराया तथा उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति एवं  आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग केशव कल्चर संस्था के द्वारा प्रदान किया गया इसके लिए संस्था की अध्यक्ष दीप्ति का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

गीत (संज्ञान चाहता हूँ) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment