मनोरंजन

साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था चेतना की बैठक हुई संपन्न

neerajtimes.com देवबंद –  साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था चेतना की बैठक शिव चौक कार्यालय पर संपन्न  हुई जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रसिद्ध गीतकार प्रीति त्रिपाठी को महादेवी वर्मा सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया।  चेतना संस्था के महामंत्री गौरव विवेक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि वरिष्ठ साहित्यकार प्रीति त्रिपाठी कविता के क्षेत्र का एक चिरपरिचित नाम है। कविता, गीत, मुक्तक तथा अनेक छंदों में सिद्धहस्त  कुशाग्र व तीव्र बुद्धि की स्वामिनी है।  साहित्य के प्रति उनका अनुराग शैशव काल से ही था। छोटी-छोटी तुक बंदिया, सरल सहज  पंक्तियों की छोटी-छोटी कविताएं उस समय भी आपके मनोरंजन व आपके उद्गार व्यक्त करने के लिए आपके मुख से प्रस्फुटित होती रहती थी। उत्तरदायित्वो के बोध के कारण हृदय में जो उद्वेलन हुआ वह कविता की नई पृष्ठभूमि बनी।  इस तरह एक शिक्षिका एक कवयित्री के रूप में परिवर्तित होती चली गई। अभय कुणाल ने कहा है कि प्रीति त्रिपाठी को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं ।

उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।

नवांकुर साहित्य समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आनंद प्रकाश अग्रोही सम्मान से सम्मानित।

वाणी मां भारती द्वारा साहित्य प्रवीणा सम्मान से सम्मानित।

पंडित तिलकराज शर्मा सृजन सम्मान से सम्मानित।

मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान से सम्मानित आदि सम्मान मिल चुके हैं । आदेश चौहान ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार प्रति त्रिपाठी की लेखनी से साहित्यिक पथ पर अग्रसर होकर आने वाली पीढ़ियों को अपनी लेखनी के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करती रहें। बैठक में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और बैठक की अध्यक्षता दीपक उपाध्याय ने की तथा संचालन रितेश धीमान ने किया । बैठक में शिवम शर्मा, प्रियांशु चौहान, तुषार शर्मा, विधु विश्वकर्मा, बलजीत सिंह, विपिन गोयल, अमित कुमार आदि शामिल रहे ।

Related posts

कविता – रोहित आनंद

newsadmin

रात भर सोने न दूँगी – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

तेरा, मेरा – दीप्ति शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment