मनोरंजन

छोटी बहन का स्नेह, बड़े भाई के लिए – सुनीता श्रीवास्तव

neerajtimes.com सुलतानपुर – कवि / शायर  देहदानी  सुधीर श्रीवास्तव की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है।  साहित्य जगत से जुड़े अनेको साहित्यकार उनके जल्द स्व्स्थ होने की कामना निरन्तर कर रहे है।  पार्वती देवी, अरुणा श्रीवास्तव ,सुनीता श्रीवास्तव  सहित अनेको कवि / कवियत्रियों ने कविताओं के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये। बकौल सुनीता श्रीवास्तव भाई हो तो आप की तरह प्यार दुलार चिन्ता करने वाला दु:ख दर्द समझने,  हर पल का खबर रखने वाला, थोड़ा-बहुत डांटने वाला भी। बहुत ही प्यारे मेरे सुधीर भईया। कौन कहता है कि खून के रिश्ते मे ही प्यार होता है उससे प्यारा सुधीर भईया का प्यार । हम जब से मिलें हैं तब से कोई पल नही जो भईया का स्नेह दुलार न मिला हो, भईया आपके लिए मां जगदम्बा से विनती करती है कि आप जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं। हमारा यही आशीर्वाद संग प्रणाम हैं। आपको दिल से नमन वंदन है। आप अपने परिवार के साथ हमेंशा खुश रहें, अनवरत आपका प्यार यूं ही बरसता रहें।

“मेरे भईया मेरे अनमोल रतन तुझको न लगे कभी जमाने की नजर”

– सुनीता श्रीवास्तव,  सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

तुम प्यार न करते – अनुराधा पांडेय

newsadmin

Leave a Comment