मनोरंजन

डर – प्रीति यादव

किसी अपने को खोने के ख्याल से ही लगता है डर,

बजे फोन की घंटी जब,लगे ना हो कोई बुरी खबर l

 

हर दिन, हर पल सभी है अब तो शायद आशंकित ,

किसी भी घर में सुख-शांति बची हो मात्र किंचित l

 

बेबस हताश लोग यहाँ चारों तरफ ग़म का है मंजर,

उथल-पुथल मची है हर दिल-दिमाग के भी अंदर I

 

किसी की आंखें नम,किसी का सारा ऊजड़ा चमन,

दर्द से बोझिल साँसे,लूटे हुए ये तन-मन और धन l

 

कुछ की संवेदनाएँ हैं मरी,नहीं शायद ये भुक्तभोगी,

अवसरवादी बने बैठे कुछ लोग चाहे मरे कोई रोगी I

 

आदमी से ही आदमी को अब तो डर लगने लगा है,

कोई दोस्त यार ना कोई भी अपना संबंधी सगा है l

 

हर एक इंसा बस यहाँ रोगी या रोग का है वाहक ,

अपनों के पास जाने का भी रहा ना कोई वो हक़ I

 

द्रवित ,दुखी, विचलित ये मन है आज अति भारी ,

हे ईश्वर प्रार्थना है यही हमारी दूर करो ये महामारी l

– प्रीति यादव,  इंदौर , मध्य प्रदेश

Related posts

बादल के निशाँ – सविता सिंह

newsadmin

अंजनी लाल तुम्हें प्रणाम – कालिका प्रसाद

newsadmin

बदलाव – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment