मनोरंजन

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

लेखिनी जिंदा हमारी सत्य को मरने न देंगे ।

राजनैतिक  झूँठ अपने देश में तरने न देंगे ।

 

खो दिया हमने उसे तो पास अपने क्या बचेगा ,

राक्षसों को राज अब इस देश में करने न देंगे ।

 

वो किसानों का सहारा वो जवानों की जवानी ,

देश के इस पुष्प को हम बाग से झरने न देंगे ।

 

कौन फिर आतंक को बारूद से संदेश देगा ,

पाक के सौदागरों को जहर ये भरने न देंगे ।

 

देश का उनवान है वो संघ की  संतान है वो ,

तप करम हम देवता का पाक को हरने न देंगे ।

 

वो गया तो जान लेना देश का क्या हाल होगा ,

राज गद्दी पर गधों को पैर हम धरने न देंगे ।

 

सिर्फ दिल्ली ही नहीं हर शहर उसकी राजधानी ,

गांव की चौपाल ‘हलधर’ महल से डरने  न देंगे ।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

महिला काव्य मंच दिल्ली ईकाई की काव्य गोष्ठी में कवयित्रियों ने लगाए चार चाँद

newsadmin

न्याय में देरी का विश्व रिकार्ड बनाती सबसे बड़े लोकतंत्र की न्याय पालिका – मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

आसमान – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment