मनोरंजन

मृदुल वाणी – सुनील गुप्ता

चलें

बोलें मृदुल वाणी,

और बनाते रहें मित्र सदा  !

कभी किसी से कटु ना बोलें…..,

और करते चलें सभी से प्रेम यहाँ !!1!!

 

भलें

बनें और दयालु

और करते चलें सदा भला  !

कभी किसी को दुःख ना पहुँचाएं….,

और बनें रहें संतोषी सहिष्णु यहाँ !!2!!

 

करें

कहें सदा वही

जो लगे स्वयं को अच्छा यहाँ  !

कभी किसी को भला बुरा ना कहें……,

और सभी से करें समान व्यवहार सदा !!3!!

 

चलें

सहें ना बोलें

औरों से अपनी मन व्यथा कथा  !

कभी किसी को प्रकट ना करें…..,

और ना ही बतलाएं मन की अवस्था !!4!!

 

खिलें

मुस्कुराएं हँसते रहें

और चलें बिखेरे प्रेम मकरंद सदा  !

कभी किसी को यहाँ पे ना सताएं……,

और चलें महकाते मन बगिया यहाँ !!5!!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 57 साल की उम्र में निधन, CM ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताया शोक

admin

शूरवीर सौदागर सिंह का शौर्य – हरी राम यादव

newsadmin

विश्वास की नींव – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment