मनोरंजन

गीतिका – मधु शुक्ला

तपन से त्रस्त जनजीवन पुकारे घन चले आओ,

मिटाओ ताप धरती का कलाधर बन चले आओ।

 

दिखाया क्रोध सूरज तो कुआँ तालाब सब सूखे,

बुझाने प्यास जीवों की लिए जल धन चले आओ।

 

कुपोषित हैं विटप समुदाय कैसे दें हमे छाया,

जलद जी आप वृक्षों हेतु बन जीवन चले आओ।

 

धरा पर अब सिकुड़ते जा रहे हैं स्त्रोत जीवन के,

मिले जीवन नवल सबको कहे धड़कन चले आओ।

 

बढ़ी जो प्यास मानव की घटे कैसे सुझाओ घन,

सजाने आप अब अपनत्व का आनन चले आओ।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

शाश्वत-प्रेम साझा-संग्रह का विमोचन नई दिल्ली में होना प्रस्तावित

newsadmin

बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहाँ से लाओगे? – प्रियंका सौरभ

newsadmin

विश्व हिन्दी सचिवालय एवं आई पी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 3-4 अगस्त

newsadmin

Leave a Comment