मनोरंजन

शाश्वत-प्रेम साझा-संग्रह का विमोचन नई दिल्ली में होना प्रस्तावित

neerajtimes.com नई दिल्ली (दीप्ति शुक्ला) – हमारे आगामी साझा-संग्रह ‘शाश्वत-प्रेम’  का विमोचन ‘केशव कल्चर’ और ‘स्नेहिल काव्यधार’ के संयुक्त सहयोग से, नई दिल्ली  बंग भवन स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 24 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

आप सभी रचनाकार निश्चित रूप से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुद को गौरान्वित अनुभव करेंगे। विश्वास है केशव स्वयं आपकी कलम से उतर कर इस संग्रह हेतु प्रेम और भक्ति की धारा प्रवाहित करेंगे। अपनी रचनाएं भेजने के इच्छुक रचनाकार रचना भेजते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रक्खें-

  1. रचना लिखने के बाद उसे बार – बार पढ़ कर देखें, अशुद्धियाँ दूर कर उसका परिमार्जित स्वरूप ही हमें भेजें।
  2. रचना सर्वथा मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए।
  3. शाश्वत प्रेम वही है जो काल-कवलित नहीं होता,सदा के लिए अमरत्व को प्राप्त हो जाता है, यथा- राधा कृष्ण प्रेम अथवा कृष्ण मीरा का प्रेम। उसी को आधार बना कर अपनी रचनाएँ लिखिए।
  4. रचना भेजने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है।

– सरिता गर्ग ‘सरि’ संरक्षक तथा साहित्य सम्पादक ‘केशव कल्चर’ (नई दिल्ली) एवं ‘निर्दलीय’ (भोपाल)

Related posts

सामर्थ्य – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

प्रॉब्लम फ्री स्किन के कुछ उपयोगी टिप्स- डॉ. फौजिया नसीम शाद

newsadmin

Leave a Comment