मनोरंजन

9 -10 जून को अयोध्या धाम में होगा साहित्य कला और संगीत का संगम – डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

Neerajtimes.com अंबेडकर नगर- मेरी खुशियों का पैमाना तुम्हें भी समझ में आएगा । श्री राममय अयोध्या में आकर देखो तो सही । साहित्य कला और संगीत ज़िंदगी में कितना जरूरी है इस बात को चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की इन पंक्तियों में समझा जा सकता है ।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का वीणा उठा रहे हैं प्रमुख संयोजक व संचालक कवि इंद्रजीत त्रिपाठी । प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह के स्वागत संरक्षण में आयोजित दो दिवसीय (9 जून से 10 जून 2024 तक ) श्री राममय अयोध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़लकार एवं पूर्व जिला जज प्रयागराज डॉ० चंद्रभाल सुकुमार जी करेंगे । मुख्य अतिथि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ० संभाजी राजाराम बाविस्कर होंगे । अति विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ राम अवतार पांडेय एडवोकेट एवं वरिष्ठ कवि / लेखक सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे ।

साहित्य कला और संगीत को केंद्रित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व आई० ए० एस० डॉ० राजीव कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा होगा । उक्त आयोजन में सहभागी बनने की इच्छुक जन अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर– 9450364292 या 7355914128 पर संपर्क कर सुनिश्चित करवा सकते हैं । आयोजन में प्रतिभाग करने वालों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा । उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।

Related posts

छपने के दंश (व्यंग्य) – डॉ. नन्दकिशोर

newsadmin

अधूरी-सी मैं – रेखा मित्तल

newsadmin

छठी मंजिल – प्रदीप सहारे

newsadmin

Leave a Comment