मनोरंजन

मिशन सशक्तिकरण के मंच पर भव्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Neerajtimes.com दीप्ति शुक्ला – लखनऊ, मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा  “मतदान उत्सव” एवं “मातृ दिवस” के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुदर्शन शर्मा तथा श्री जी एल गांधी व संस्था की मुख्य संरक्षिका डॉ शोभा दीक्षित भावना की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संरक्षिका/ सलाहकार डॉ ज्योत्सना सिंह के द्वारा किया गया एवं दानमती विश्वकर्मा के सुमधुर स्वर में वाणी वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से कवि एवं कवयित्रियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया। जिसमें श्रीमती रेनू मिश्रा, शशि तिवारी, रश्मि लहर, नीरज नीरू ,दीप्ति शुक्ला ,प्रीति, प्रतिभा शर्मा,नूतन मिश्रा, अनीता वाला, रश्मि सिंह, भावना भारद्वाज ,गीता पांडे अन्नपूर्णा मालवीय, राम देव राही ,एस .के .त्रिवेदी की बेहतरीन कविताओं ने मंच पर चार चांद लगा दिया। अंत में संस्था की मुख्य संरक्षिका डॉ. शोभा दिक्षित भावना ने मिशन सशक्ति करण की वार्षिक कार्य योजना के विषय में सभी को अवगत कराया तथा उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति एवं आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग केशव कल्चर संस्था के द्वारा प्रदान किया गया इसके लिए संस्था का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

गणेश चतुर्थी – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

आज की सुबह – रेखा मित्तल

newsadmin

गजल — ऋतु गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment