मनोरंजन

ईश्वर – सुनील गुप्ता

(1) ” ई “, ईश करते प्रार्थना वंदन नमन

नित भजते हैं श्रीहरि नाम सुमिरन  !

बनाए रखना प्रभु हमपे कृपा दया..,

करे हर धड़कन आपका ही संकीर्तन !!

(2) ” श् “, श्वासों-श्वासों में बसते हो आप

हो आप ही हमारी परम चेतना  !

आपसे मिलती नित्य नवप्रेरणा….,

जो भगाए चले हमारी सभी वेदना  !!

(3) ” व “, वर दो प्रभु बना रहे सदविवेक

ताकि तोड़ सकें तमसावृत कारागार !

है आपसे मात्र इतनी ही विनती….,

कि,बनाए रखें सदा कृपादृष्टि अपार !!

(4) ” र “, रमते आपकी भजन सरिता में

और निश्चल निर्मल बनें रहते  !

हो आप बड़े ही विरल सरल….,

सुन पुकार भक्तों की दौड़े चले पड़ते !!

(5) ” ईश्वर “, ईश्वर आपकी स्तुति भक्ति करते

कभी नहीं थकते दिन हो या रात  !

आपकी प्रार्थना से मिले शक्ति ऊर्जा….,

जो करे जीवन में आनंद की बरसात !!

(6) ” ईश्वर “, ईश्वर है आपसे इतनी ही अर्ज़

कि, बनाए रखना आप अपनी सेवा में  !

कभी करना नहीं मुझे विरत अलग…..,

मिलता आनंद प्रभु आपकी प्रार्थना में !!

(7) ” ईश्वर “, ईश्वर आपके दिव्य दर्शन कर

हो जाता हूँ आनंद से विभोर   !

चलूँ बसाए सदैव आपको उर में….,

नित देखता हूँ खिलती जीवन भोर  !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

डा. अवनीश मिश्र के जन्मदिन पर साहित्यिक जीवन दीपिका पत्रिका का विमोचन संपन्न

newsadmin

कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को पूजी जाती हैं विश्व की रक्षक माता जगद्धात्री – कुमार कृष्णन

newsadmin

बचपन – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment