मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

तुम्हे ख्यालो मे ढाल देगे,

बधाई अब बेमिसाल देगे।

 

छुपा है सीने मे दर्द कितना,

तुम्हे् तो मीठी सम्भाल देगे।

 

करूँ तुम्हारी पिया मैं पूजा,

युगों युगों तक मिसाल देगे।

 

करे तुम्हारी ही आरजू बस,

तुम्ही को हुस्ने जमाल देगे।

 

मेरी मुहब्बत भरी नशे मे,

खुशी से तुमको गुलाल देगे।

 

मिले हो ऋतु को खुदा की रहमत,

ये दर्द तेरा निकाल देगे।

रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

सम्मान के साये (कहानी) – विनोद भगत ‘आंगिरस’

newsadmin

भारत की पहली लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल – डॉ सत्यवान सौरभ

newsadmin

एहसास – मनोज माथुर

newsadmin

Leave a Comment