मनोरंजन

गीतिका – मधु शुक्ला

अहं से मैं नहीं दृग चार करती हूँ,

सदा सब से मधुर व्यवहार करती हूँ।

 

नहीं है ज्ञात जीवन शेष है कितना,

न कोई पल तभी बेकार करती हूँ।

 

पिता, माँ, गुरु बिना होती न बनती मैं,

झुकाकर शीश को आभार करती हूँ।

 

हुआ है लेखनी से प्यार तब से मैं,

नवल नित छंद की बौछार करती हूँ।

 

कपट, छल दान रिश्तों से मिले फिर भी,

समझ अपना उन्हें मैं प्यार करती हूँ।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

उसे पा लूँ – स्वर्ण लता, कोई भाता नहीं है – स्वर्णलता

newsadmin

प्रेरणा हिंदी महाकुंभ- 2025 का जबलपुर में होगा आयोजन

newsadmin

मेरी कलम से – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment