करें
मतदान सभी अवश्य
और चुनें एक ईमानदार सरकार !
जाएं सभी परिवारजन मिलकर बूथ पे…,
और,चलें मतदान पर्व मनाएं ख़ूब हर्षाते !! 1 !!
मिले
मतदान का मौका
प्रति पांच वर्षों में एक ही बार !
जाएं ना चूक कहीं मतदान करने से हम…,
इसलिए, बनें रहें सदैव तत्पर और तैयार !! 2 !!
जानें
पहचानें कैंडिडेट को
और क्षेत्र से लड़ने वाले हरेक प्रतिद्वंन्दी को !
चलें सबके बारे में समझते बूझते सारी बातें…,
और फिर करें मतदान चुनें योग्य व्यक्तिको!! 3!!
बचें
लोभ प्रलोभन से
और आएं ना किसी के भी झांसे में !
बस,करते चलें सभी तथ्यों की जाँच सघन.,
और,ध्यानपूर्वक डालें वोट मतदानपेटी में !! 4!!
भूलें
ना मतदान दिवस
और सभी को दें सूचना मतदान की !
है ये हमारे गणतंत्र का विशेष पर्व त्यौहार..,
करें शत-प्रतिशत मतदान,चुनें सरकार मनपसंद की!! 5!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान