मनोरंजन

गजल – रीता गुलाटी

करते हैं आज सेवा सरहद पे जान लेकर,

जीते हैं देश सेवा  सारा जहान लेकर।

 

यूँ वक्त आज कितना देता भी दर्द हमको,

जीते रहे अकेले लब बेजुबान लेकर।

 

कहते सभी हमें भी रखना ख्याल सबका,

हाँ  संग हम चलेगे अब बागबान लेकर।

 

फूलों मे अब दिखी हैं कलियां भी कुछ खिली सी,

खुशबू से आज महकी कलियां हैं शान लेकर।

 

माने नही किसी की, जीते है वो खुशी से,

हम लोग मानते है सारा जहान लेकर।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ को गार्गी गुप्त सम्मान

newsadmin

मायावती का सन्यास या नयी राजनीतिक चाल ? – राकेश अचल

newsadmin

श्रेष्ठ व्यक्तित्व के निर्माण द्वारा सभ्य समाज की स्थापना – मुकेश मोदी

newsadmin

Leave a Comment