मनोरंजन

हर्षित तितलियाँ – रश्मि मृदुलिका

साथ जरूरी है,,,,,

घनवल्ली से तेरे नयनों से,

कांप रही है अब तक मेरी पलकें,

बदरा सी टूट गई मैं,

बनकर जल पूंज नैना बरसें,

प्रात: किरणें माथा चुम कर,

कांधे अपने मेरा सिर रखकर,

ढाढस देती बातें तेरी आँखों से,

होले से गुजरी ज्यों आस कानों से,

स्मृति अनुराग की खोकर तुझसे,

पूनम का चंद्र बनकर मिली मुझसे,

धड़कनों में गीत नयी रीत का

हवाओं में संदेश प्रीत का,

पढ़ रही है तितलियाँ हर्षित होकर,

आखर मेरे लिए मन मीत का,

– रश्मि मृदुलिका, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

हिन्दी सेवी सम्मान से अलंकृत हुए कवि अशोक कुमार यादव

newsadmin

हिन्दी – समीर सिंह राठौड़

newsadmin

पूर्वोत्तर हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन

newsadmin

Leave a Comment