मनोरंजन

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

जागती हो संग तारों के वृथा विहंगिनी,

छिप गया है चांद तुम से रूठ कर हे कामिनी।

चांद तो हो रहा मगन, यामा संग अभिसार मे

तुम भले तकती रहो एकटक  मिलन की।

<>

सुख छलिया ही रहा ….

सदा रहा न साथ

दुख भी थोड़े समय का

नही रहेगा साथ,

पतझर भी रहता नहीं

कहां सदा मधुमास

धूप छांव है जिंदगी

तू क्यों हुआ उदास।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

मज़दूर – ऋतुबाला रस्तोगी

newsadmin

आज की आवश्यकता है जीवन शैली में बदलाव – राजीव मिश्र

newsadmin

Leave a Comment