मनोरंजन

माँ – सविता सिंह

धुरी हो तुम

तुम्हें  लिख रही हूँ,

कि समा जाओ पन्नों पर,

पर लेखनी  हर बार

रह जाती है अधूरी,

कभी शब्द कम

कभी स्याह खत्म,

हर दिन लिखती तुमको

कैसे करूँ विवरण,

पूरे शब्दकोश खंगाल दिए

कर लिए पूरा अध्ययन,

नित नए रूप में दिखती तुम

कैसे करूँ  तुम्हारा चित्रण,

शब्दों से परे तुम

हो अथाह  अनंत,

कितना छोटा शब्द बना

पर संपूर्ण ब्रह्मांड सना,

तुम तो धरा की धुरी  हो

तुम तो बस पूरी हो,

नवजात शिशु की पहली बोली,

कभी थपकन  कभी लोरी,

लो आज फिर रह गई अधूरी……..

तुम पर मेरी  लेखनी

तुम को  समर्पण

तुझको अर्पण

अधूरा सा मेरा सृजन माँ

– सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर

Related posts

नव राह दिखाना – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

ग़ज़ल – झरना माथुर

newsadmin

शहरी जीवन – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment