मनोरंजन

आदमी – मोनिका जैन

बचपन से लेकर जवानी तक एक पुरुष

नये नये एहसासो ख्वाहिशों में,

सपनों और उन्मादो में बेखबर बेवजह भागता है!

मगर

परिवार बनाने के बाद,

वही आदमी सिर्फ,

एहसासो, ख्वाहिशों, ख्वाबो और चाहतों का,

एक दायरा बन जाता है!

उनके लिए रह जाता है,

बस रोटी कपड़ा और मकान !

– मोनिका जैन मीनू, फरीदाबाद, हरियाणा

Related posts

सुख,समृद्घि,सौभाग्य दायक है पारद शिवलिंग – महर्षि डॉ.पं.सीताराम त्रिपाठी शास्त्री

newsadmin

पन्थ प्रणय का ही गहूँ हर बार – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

देखते देखते – रोहित आनंद

newsadmin

Leave a Comment