मनोरंजन

मैंने देखा – दिव्य-प्रियंवदा काफ्ले

इश्क टूट जाता है जब आईना देख लिया,

प्यार के रिश्ते को महसूस किया दिल चीर के देखा।

जा रहा हूँ बहुत दूर मुझे एक पल देकर,

आग जल रही है मैंने प्यार से जलते देखा।

मैं कई कल्पनाओं का इंतजार करूंगा,

शायद प्रलय हो मैंने अपनी जिंदगी बदलने की कोशिश की।

प्यार की आग जीवन को जला रही है,

बुझेगा नही जलेगा मैंने आग के साथ देखा।

पाने से संतुष्ट होने की कोई बात नहीं है तत्व,

कुछ और ही है दिव्य, प्यास लगा के मैंने देखा ।

– डा.दिव्य-प्रियंवदा काफ्ले आचार्य, काठमांडू, नेपाल

Related posts

एक बार फिर ईवीएम कांग्रेस के निशाने पर – राकेश अचल

newsadmin

जानिए, जन्म कुंडली में पत्रकार बनने के योग- पं.विशाल दयानंद शास्त्री

newsadmin

हर्रई के किले से कमलनाथ का गढ़ ढहाने की कोशिश – पवन वर्मा

newsadmin

Leave a Comment