मनोरंजन

हिंदी गजल – मधु शुक्ला

तराजू हाथ में लेकर उन्हें रिश्ता निभाना है,

वफा की रोशनी से ही हमें तो घर सजाना है।

 

डगर मुश्किल मगर हमने लिया है ठान यह मन में,

हमें उनके नयन से स्वार्थ का पर्दा हटाना है।

 

मुहब्बत से बड़ी दौलत नहीं ईजाद हो पाई,

हमें अपने चलन से बात यह उनको बताना है।

 

तराजू से रही है दूर ममता जानते हैं सब,

यही अनमोल सच्चाई विदित उनको कराना है।

 

तराजू का चलन जग में बढ़ा है आजकल ज्यादा,

नसीहत के सहारे ‘मधु’ हमें इसको झुकाना है।

– मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

महासू मंदिर हनोल (हणोल) एक बार दर्शनार्थ अवश्य जायें – ज्योत्सना जोशी

newsadmin

प्रमुख लक्की कुमारी द्वारा मुरौल प्रखंड कार्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह

newsadmin

करें योग रहें निरोग – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment