मनोरंजन

श्री हनुमान जी – कालिका प्रसाद

तुमसे मेरी यहीं प्रार्थना है

मुझे अपने चरणों में धूल बना लो,

जिससे मेरा शरीर, मेरी आत्मा

सदा तुम्हारे आस पास ही रहे।

 

श्री हनुमान जी

मुझे अपने मंदिर की

आरती का घी बना दो

जिससे मेरे  अवगुण दूर होकर

सदगुण मेरे शरीर में

खुशबू बनकर  समाहित हो जायें।

 

श्री हनुमान जी

मैं तो एक अकिंचन प्राणी हूँ

कुछ पास नहीं है पद पंकज पूजन को

हाथ जोड़ कर कर पुष्प लिये हूँ

मेरे जीवन का उद्धार करो।

– कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड

Related posts

प्रेम सुरभि – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

स्वतंत्रता दिवस – प्रो.चित्र भूषण श्रीवास्तव

newsadmin

Leave a Comment