मनोरंजन

कमी रहेगी – अनिरुद्ध कुमार

सदा तुम्हारी कमी रहेगी,

यहाँ जरूरत बनी रहेगी।

 

तलाशते है मिलो दुबारा,

अगर मिलेतो खुशी रहेगी।

 

भटक गयें हैं कहाँ सवेरा,

नजर हमारी जमी रहेगी।

 

हमें रुलाके चले गये क्यों,

तलाश हरदम लगी रहेगी।

 

भुला न पायें जिगर जले है,

तड़प रहा ‘अनि’ गमी रहेगी।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह

धनबाद, झारखंड

Related posts

मेरी हँसी से मेरी मुलाकात – झरना माथुर

newsadmin

स्वच्छ भारत – सुमित जोशी

newsadmin

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में सुधीर श्रीवास्तव को संरक्षक नियुक्त किया गया – संगम त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment