मनोरंजन

घर की दीवारें सब सुनती हैं – सुनील गुप्ता

घर की दीवारें सब सुनती हैं

बस ध्यान रखें, जब भी बोलें   !

कब क्या कहना, इस पे विचारें…..,

और बहुत सोच समझके ही बोलें  !!1!!

 

वक़्त बदला, बदलें हैं लोग

अब नहीं रही वो स्थिति पुरानी  !

लोग घर बैठे ही सब सुन लेते हैं……,

रखनी होगी हमें सावधानी चौगुनी !!2!!

 

अब सब पर्दे बेपर्दा हो चुके

कहां बैठ पाते बे-तकल्लुफ़ी से अभी  !

हम थक चुके अपनों से ही…..,

कहां कर पाते बातें बेफ़िक्री से सभी !!3!!

 

उठ चुका विश्वास अपनों से ही

अब रहे नहीं उन्मुक्त घर पर भी  !

सभी कान पे कान धरे हैं सुनते….,

फिर करते हैं बुराई मिलकर सभी !!4!!

 

पारदर्शिता कहां बची रही रिश्तों में

और बढ़ रहा है आपस में अविश्वास  !

अब घर की दीवारें भी हैं महफूज़ कहां…..,

खो रहे हैं हम आपस में ही धैर्य विश्वास !!5!!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

स्वर साधिका शारदा सिन्हा के सुमधुर संगीत के हमसफर, सशक्त साथी को अंतिम सलाम (ओंकारेश्वर पांडेय-विभूति फीचर्स)

newsadmin

मातृशक्ति – अनुराधा सिंह

newsadmin

उपनिषदों में श्री गणेश – डॉ. मधु धवन

newsadmin

Leave a Comment