मनोरंजन

अब तक का सार – डॉ.सत्यवान सौरभ

सुख की गहरी छाँव में, रहते रिश्ते मौन !

वक्त करे है फैसला, कब किसका है कौन !!

 

अब ऐसे होने लगा, रिश्तों का विस्तार !

जिससे जितना फायदा, उससे उतना प्यार !!

 

भैया खूब अजीब है, रिश्तों का  संसार !

अपने ही लटका रहें, गर्दन पर तलवार !!

 

कब तक महकेगी यहाँ, ऐसे सदा बहार !

माली ही जब लूटते, कलियों का संसार !!

-डॉ.सत्यवान सौरभ, 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन,

बड़वा (सिवानी) भिवानी, हरियाणा – 127045,

Related posts

सो जा मेरी नन्हीं परी – चेतना कपूर

newsadmin

मदन ! इतना बतलाओ – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment