उत्तराखण्ड

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त नोडल ऑफिसर के साथ की गई कार्यवाही की समीक्षा की

जनपद टिहरी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफलतापूर्वक संचालन/ सम्पादन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को समस्त नोडल ऑफिसर के साथ अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नामित नोडल ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं आरओ हेण्ड बुक का अच्छे से अध्ययन कर लें। नोडल ऑफिसर ट्रेनिंग/मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग हेतु प्राथमिकता से मेटिरियल तैयार करने के साथ ही जल्द जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का वाट्सएप गु्रप बनाने, प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु समय से पत्र जारी करने, प्रशिक्षण का स्थल एवं तिथि निर्धारित करने, अधिकारियों की उपस्थिति, वाहन पार्किंग, खाने की व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं का प्लान बनाकर उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित ने सभी एआरओ को पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ वल्नेरेबल बूथों की मेपिंग करने, पिंक बूथ एवं दिव्यांग बूथ चिन्ह्ति करने एवं गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं की मेपिंग करने तथा व्हील चियर एवं डोली की व्यवस्था करने, जिला बाल विकास अधिकारी को सभी बूथों पर एश्योरड मिनिमम फेसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वाहनों का मूवमेंट प्लान, पोलिंग पार्टियों का विवरण, माइक्रोआब्जर्वर का डाटा, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर की गई प्लानिंग पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, आईएस प्रशिक्षु आशिमा गोयल, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, डीपीओ शोहेब हुसैन, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, एलडीएम मनीष, एआरटीओ सतेन्द्र राज, डीएचओ आर.एस. वर्मा, डेयरी अधिकारी प्रेमलाल, डीएटीओ साक्षी शर्मा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास धीरेन्द्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधि.अभि. जल निगम के.एन. सेमवाल सहित अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

रायवाला में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने किया उद्घाटन

newsadmin

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी एवं हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू देवी – देवताओं के उपहास उड़ाने के संबंध में दिया ज्ञापन

newsadmin

जन्म मृत्यु पंजीकरण के अंतर्गत समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई

newsadmin

Leave a Comment