मनोरंजन

मनहरण घनाक्षरी – मधु शुक्ला

साथ-साथ रह कर

कष्ट सम सह कर

तम नाश कर रहे,

दिया बाती मानिए।

 

जन हित हृद भाव

मर मिटने का चाव

दीप जैसा कहीं नहीं,

सत्य यह जानिए।

 

वही वंश दीप बने

बात पितु मातु गुने

मिल जाये सुत ऐसा

आरती उतारिए।

 

नित्य आप एक दीप

रखें देव के समीप

और पास तुलसी के

दीपक जलाइए।

— मधु शुक्ला .

सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच 99 वीं गोष्ठी संपन्न

newsadmin

मेरी कलम से – डॉ. निशा सिंह

newsadmin

Leave a Comment