मनोरंजन

एम.एस.केशरी पब्लिकेशन द्वारा बिटिया विदाई पुस्तक प्रकाशित हुई

neerajtimes.com मुजफ्फरपुर (बिहार) – एम.एस.केशरी पब्लिकेशन मुजफ्फरपुर, बिहार के द्वारा बिटिया विदाई नामक पुस्तक प्रकाशित हुई। जिसकी संकलनकर्ता प्रियंका शर्मा और मुस्कान केशरी हैं। साथ-ही-साथ 20 सह लेखक एवं लेखिका विधा बाहेती, पूजा कम्पसे, डॉ.बालकृष्ण महाजन, अमिता सचान, डॉ. कोमेश शर्मा, श्रीमती आशा सुमन, अनिल रश्मि, डॉ. पल्लवी सिंह अनुमेहा, बाल कृष्णा केशव, प्रा. सोनू रमेश कोरी, आरती सिन्हा, ज्योति सिंह, सोमवती माहौर, संजय सवेरा, पूनम लता, एम.राज डिविड, कुसुमलता, निधि उनियाल, स्मिता राजपूत सम्मिलित हुए। सभी रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से इस पुस्तक का सृजन किया है। पुस्तक का विमोचन तुलसी पूजा के शुभ अवसर पर किया गया। इस पुस्तक के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि बिटिया विदाई का मतलब एक लड़की जिसकी शादी की पहली विदाई जो अपने माता-पिता, भाई-बहन सबको छोड़कर बचपन में जिस आँगन में खेली उसको भींगी पलकों से देखते हुए, बचपन की मीठी यादों को, माँ की डाँट, पिता का दुलार, भाई-बहन के छोटे, मोटे झगड़े को मीठी यादें बनाकर अपने मन में समेटे हुए पलकों में आँसू भरकर उस घर की दहलीज को पार करती है। एक-न-एक दिन हर लड़की की जिंदगी का ये पल कुछ ख़ास तो कुछ गमगीन लेकिन एक अहम पल होता है। आँखों में नमी मगर होठों पर, एक मुस्कुराहट होती है। हँसता हुआ पिता भी रो देता है, जब जान से प्यारी उसकी बेटी, उस घर की दहलीज से विदा होती है।

Related posts

महिला सशक्तिकरण की कठोर वास्तविकताः कामकाजी महिलाओं के हतोत्साहित करने वाले आंकड़े- डॉ दिव्या नेगी घई

newsadmin

गीत – मधु शुक्ला

newsadmin

जन्माष्टमी – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment