मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

करे प्यार हम भी,बने अब निडर से,

नजर मिल न जाए,किसी भी नजर से।

 

डरे ना कभी भी इस कठिन दौर से भी,

बनाये अजी हौसला हर सफर से।

 

डरा सा रहे आज दिल आशना से,

चलो अब बचाऐ कि दुनिया कहर से।

 

छुपाऐ कहो आज तन्हाईयो  को,

चलो आज बचकर चले रहगुजर से।

 

सदा याद रखना हमे भूलकर भी,

कभी याद आऊँ कि मीठी नजर से।

 

जुड़े दिल के मेले दिखे आज  हमको,

कभी दूर जाये न *ऋतु के नगर से।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

पूर्णिका (निशाना-ए-इश्क) – श्याम कुंवर भारती

newsadmin

फेक न्यूज उस विश्वास को मिटा सकती है जिस पर हमारी सभ्यता आधारित है – सत्यवान ‘सौरभ’

newsadmin

शाश्वत-प्रेम साझा-संग्रह का विमोचन नई दिल्ली में होना प्रस्तावित

newsadmin

Leave a Comment