मनोरंजन

दिल का राज – श्याम कुंवर भारती

बड़े बेदर्दी बलम हो मुझपे रहम क्या करोगे,

करते नही कभी फिक्र मेरी सनम क्या बनोगे।

 

दिल मेरा बड़ा नादां वादा इश्क तुझसे कर बैठा,

पल भर तुम मिले नही साथ जनम क्या रहोगे।

 

तोड़ा है दिल मेरा तुमने कच्चे कांच की तरह,

ढाया है कहर कितना और जुल्म क्या करोगे ।

 

करके मिलने का वादा नही आए नजर थक गई,

तड़पा है जितना दिल मेरा और सितम क्या करोगे।

 

भूखा है भारती सिर्फ तेरे प्यार का मेरे यार सुनो,

राज दिल का छुपा न सके बात हजम क्या करोगे।

– श्याम कुंवर भारती, बोकारो, झारखंड

Related posts

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

तू मेरे ओठों का स्वर – जितेंद्र कुमार

newsadmin

औषधि भी है हल्दी – नवीन बोहरा

newsadmin

Leave a Comment