मनोरंजन

मानद उपाधि डाक्टरेट से सम्मानित हुए सुरज श्रीवास एवं सुश्री लक्ष्मी करियरे

neerajtimes.com जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) –   छत्तीसगढ़वे शभूषा कला संस्कृति परंपरा को संजोए रखना एवं उसे विश्व के सामने लाने में अहम योगदान देना यदि किसी से पूछना है तो ऐसे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगा सूरज श्रीवास एवं लक्ष्मी करियरे जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं । जाँजगीर जिले की शिक्षिका , लोक गायिका, कवयित्री ,गीतकार सुश्री लक्ष्मी करियारे एवं लोक गायक कवि गीतकार , संगीतकार, छालिवुड अभिनेता, कोरियोग्राफर सूरज श्रीवास को मैजिक एन्ड आर्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली में मुख्य अतिथि डॉ राम अवतार शर्मा (सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के वकील), अति विशिष्ट अतिथि गंगाला , डॉ विजय कुमार (फिल्म नायक एवं निर्देशक) डॉ अभिजीत राय चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय कला निर्देशक), डॉ के. सुरेश बाबू (ए. पी. न्यूज़ 9 के प्रमुख), डॉ सी. पी. यादव (प्रसिद्ध जादूगर) के उपस्थिति में एक भव्य समारोह में आयोजित मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की अमर लोक संस्कृति के संरक्षण ,संवर्धन, संस्कृति , साहित्य सेवा के साथ साथ लोक संस्कृति को जीवंत रखने के लिए , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लोक पर्व एवं लोक विधाओं से संबंधित पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति एवं पारंपरिक लोक  परिधान से सहज ही मन मोह लेने, अपनी बेहतरीन अंदाज में मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति के कारण मेजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा दोनों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ सूरज श्रीवास को विभिन्न साहित्यिक मंचों द्वारा एवं डॉ लक्ष्मी करियरे को शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय सेवा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । नव नियुक्त राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच छत्तीसगढ़ महिला इकाई के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी करियरे को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किये जा चुके हैं । इस उपलब्धि पर समूचे साहित्यिक जगत के माध्यम से बधाई प्रेषित किया जा रहा है ।डॉ सूरज श्रीवास एवं डॉ लक्ष्मी करियरे ने सभी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया है।

Related posts

वृक्ष हमारे पूजनीय – मणि बेन

newsadmin

सुनो मन – मीरा पाण्डेय

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

Leave a Comment