उत्तराखण्ड

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत मंगलवार एवं बुधवार को विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत सौड़़, कुड़ी, शुक्री, बागी भरपुर, सिंदवाल गांव, पुजारगांव, गोल्डीयड़ी, डोडगथापला, विकासखण्ड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत मढी, मंगसू, पारकोट, पेण्डूला, विकासखण्ड जाखणीधार के टिपरी, पटूड़ी, कफलोग, गडडूगाड़, नेल्डा, गेवली, विकासखण्ड धौलधार के ग्राम पंचायत डांग तल्ला, कोटी, मंजखेत, डाबरी हडगी, घियाकोटी, घोम, विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम पंचायत अगुण्डा, कोटी, पटूड़ गांव, धारगांव, तितराणा, सुनारगांव, सिंधवाल गांव, भल्डगांव, गवाणा तल्ला-मल्ला, बडियार गांव, हडियाणा मल्ला-तल्ला, विकासखण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचायत खरसाड़ी, दन्तसाड़ा, भैंसकोट, डांडा, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत आराकोट, गुनोगी बमुण्ड, गुनोगी उदयपुर, कखवाड़ी, खुरेत, ढुगंली, सुनारगांव, सिलोगी, विकासखण्ड जौनपुर के ग्राम पंचायत धौलागिरी, घेना, भेम, फिडोगी, बुराड़ी, बेल, धनचुला, सतेंगल, नौघर, खनेर, सड़ब में आई.ई.सी. वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा विकासखंड नरेंद्रनगर के न्याय पंचायत ग्राम रामपुर में नैनो यूरिया पर्णीय छिड़काव का प्रदर्शन किया गया, एनआरएलएम, महात्मा गांधी नरेगा एवं पीएमजीएसवाई-जी के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत योजनाओं के लाभ एवं सुविधा की जानकारी दी गई। साथ ही मौजूद लोगों द्वारा विकसित भारत की शपथ ली गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टॉल के माध्यम से भी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा योजनाओं से वंचित लोगों को आवेदन फार्म वितरित कर लाभान्वित किया जा रहा है।

इस मौके पर नोडल अधिकारी अजयवीर, सूर्यप्रकाश, दिनेश सेमवाल, रजवंत सिंह, अशोक भट्ट, दीपक कौठियाल, अनिल पछमी, भावना आर्य, वीरू शाह सहित अन्य नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, उद्यान आदि अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

newsadmin

आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञों द्वारा आपदा नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया

newsadmin

अवैध खनन एवं ओवलोडिंग पर एफआईआर के साथ ही एमवी एक्ट में करें कार्यवाहीः डीएम

newsadmin

Leave a Comment