मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

रात भर चाँद हमसे हँसेगा नही,

सोचते आज वो भी घटेगा नही।

 

पास आकर जरा बैठ मेरे सनम,

ये मुहब्बत मे अब तो जलेगा नही।

 

प्यार तुमसे अजी हमने बेहद किया,

पाप तुमको अजी क्या लगेगा नही।

 

कुछ न सोचा तुम्हारे बिना आज तो,

छोड़ जाओगे कोई बचेगा नही।

 

प्यार का दीप हमने जला जो लिया,

इश्क का ये दीप अब तो बुझेगा नही।

– रीतागुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

मन के अंदर के अंधकार को दूर करना ही दीपोत्सव का संदेश – संदीप सृजन

newsadmin

री अजब रीति चली – हरी राम यादव

newsadmin

जो लौट के घर न आये: नायक श्याम सिंह यादव (वीरगति प्राप्त) – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment