मनोरंजन

गीतिका – मधु शुक्ला

देश  के  रक्षक  हमारी  शान  होते,

हर जुबां पर बस उन्हीं के गान होते।

 

देश के अंदर पुलिस करती सुरक्षा,

शांति में पैदा नहीं व्यवधान होते।

 

ध्यान सीमा का रखें सैनिक हमारे,

हर वतन के हेतु वे वरदान होते।

 

जो शहीद हुए हमारे देश रक्षक,

वे वतन के शौर्य की पहचान होते।

 

वीर गति जो प्राप्त करते देश हित में,

स्मृति बनें वे प्रेरणा की खान होते।

— मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश

Related posts

बेटियां – रेखा मित्तल

newsadmin

प्रेरणा हिंदी सभा में उत्तर से दक्षिण तक हिंदी प्रेमी जुड़े : संगम त्रिपाठी

newsadmin

वायु प्रदूषण नेटवर्क कार्यशाला का किया आयोजन

newsadmin

Leave a Comment