मनोरंजन

बंधन – रेखा मित्तल

एक-एक पग

चली संग तुम्हारे

थामकर हाथ

निभाने चली साथ

कुछ हसीन कसमें

कुछ नवीन रस्में

सात फेरे लिए

अग्नि के समक्ष

सात वचन लिए

साथ निभाने के

हृदय में लिए उमंग

नवजीवन की ओर

बंधी पवित्र बंधन में

अनजानी प्रीत लिए

एक नया संसार बसाने

चल दी थी वर्षों पहले

पिया तुम्हारे संग

एक दूसरे से अनजान

फिर भी अपनापन

बंँधी ऐसी नेह की डोर

न भाए अब कोई आँगन

– रेखा मित्तल, सेक्टर-43, चंडीगढ़

Related posts

साहित्य संस्कृति के प्रणेता योगेंद्र जी को नमन :- कवि संगम त्रिपाठी

newsadmin

पन्थ प्रणय का ही गहूँ हर बार – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

भोजपुरी गीत (धान के कटनिया) – श्याम कुँवर भारती

newsadmin

Leave a Comment